गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

25 फरवरी को होगा सखा मिलन समारोह

खबर - राजेश वैष्णव
आयोजन समिति की बैठक में बनाई रूपरेखा
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ के राजकीय आदर्श सीनियर विद्यालय में पूर्व विद्यार्थी एवं गुरू मिलन (सखा मिलन समारोह) २५ फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सखा मिलन समारोह को लेकर गुरूवार को हुई आयोजन समिति की बैठक में तिथि की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। विद्यालय में आयोजित समिति की बैठक में २५ फरवरी को दिन में सखा मिलन समारोह के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही इसी दिन रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। जिसमें स्थानीयों के साथ बाहर से आए पूर्व छात्र-छात्राए व गुरूजन परिवार सहित शामिल होंगे।
बैठक में पूर्व विद्यार्थियो के रूप में आनें वाले विशिष्टजनों के सम्मान करने के साथ की कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई गई। इसी के साथ क्षेत्र के प्रत्येक गांव जनसम्पर्क व दो दो लोगो का चयन उन्हे समिति में शामिल करनें का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रधानाचार्य भागीरथराम, आयोजन समिति के रतनलाल पाटनी, नन्दलाल कुमावत, दानाराम सेवदा, ओमप्रकाश स्वामी, राधेश्याम भाटी, प्रीतम कुमावत, सुखदेव सैनी, राजेन्द्रसिंह भारीजा,नरेन्द्र खेतान, पूरणमल लावट के अलावा अध्यापक , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्यामसुन्दर टेलर, अध्यापक गोपालाल,श्यामसुन्दर स्वामी, नन्दलाल मीणा, भगवान सहाय कुमावत व गणेशनारायण सांखला आदि मौजूद थे।

Share This