खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-कस्बे
के राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे आयुर्वेदिक अर्श
भगंदर कैंप के पांचवे दिन नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह कैंप में पहुंचे
और मरीजों से मिलकर उनके हाल जाने। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन ने
मीडिया को बताया कि नगरपालिका की तरफ से पानी के टैंकर सफाई कर्मचारी हर
समय तैनात कर दिए गए हैं। वही स्कूल में जर्जर हालत में पड़े एक दर्जन
शौचालय और बाथरूम को ठीक करवाया गया है तीन पानी की टंकी भी रखवाई गई है।
कैंप में अब जनप्रतिनिधि भी सामने आने लगे हैं भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह
निर्वाण गोकुल चंद सैनी गिरवर सिंह कैंप में पहुंचे और खंड आयुर्वेद
अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा को कैंप में भामाशाहों द्वारा मदद दिलाने की बात
कही। ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप के
दौरान क्षार सूत्र से ऑपरेशन किए जाते हैं इसमें एक धागे को स्नुही क्षीर,
अपामा क्षार और हल्दी से भावित कर सूत्र तैयार किया जाता है और गुदा के
अंदर जो मस्से होते हैं उनको बांधा जाता है दो-तीन दिन बाद अपने आप वह कट
कर गिर जाते हैं इससे मरीज को कोई परेशानी नहीं होती और ऑपरेशन के बाद
ज्यादा दवाइयां भी नहीं लेनी पड़ती है। अब तक कैंप में सबसे ज्यादा मरीजों
के ऑपरेशन हो चुके हैं ।कैंप में डॉक्टर मधुसूदन शर्मा डॉक्टर निकिता
गुप्ता डॉक्टर दीपक दायमा डॉ मनोज मीणा डॉ घनश्याम शर्मा ओपीडी और ऑपरेशन
में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही कंपाउंडर किशोरीलाल, मुकेश कुमार,
ताराचंद सैनी, पूनम, पूजा, इंद्राज मीणा, भरतलाल स्वामी, डूंगर सिंह ,ईश्वर
दास स्वामी भी अपनी भरपूर सेवाएं दे रहें है। कैंप में व्यापार मंडल
अध्यक्ष नवल किशोर पारीक श्री नारायण दिव्यांग समिति भोपाल के सामाजिक
कार्यकर्ता मनोज कुमार सैन, सुभाष पंवार, दीपक सैनी, प्रकाश सेन, मोनू
पंवार, विनोद कुमार शर्मा भी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest