खबर - जितेन्द्र वर्मा
परिजनों ने लगाया ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का इल्जाम
अस्पताल में किया हंगामा।
बून्दी। मंगलवार सुबह बच्चों को घर से लेने गई सेंट पॉल स्कूल की मिनी
बस अनियंत्रित होकर गुढानाथावतान के पास पलट गई। बस में उस वक्त 12 बच्चे
सवार थे जिनमें से 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई, जिनका निजी अस्पताल में
इलाज जारी है। सूचना पर एडीएम नरेश कुमार मालव, पुलिस उप अधीक्षक समंदर
सिंह सहित स्कूल प्रशासन भी अस्पताल पहुंचा जहां उपस्थित बच्चों के परिजनों
ने स्कूल प्रशासन वह बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए
हंगामा कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद
मामला शांत हुआ। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बस ठेकेदार द्वारा मनमानी की
शिकायत किए जाने पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया तथा बस चालक पर
नशा करके गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने
पूर्व में भी बस की खस्ता हालत को लेकर दुर्घटना की आशंका की रिपोर्ट स्कूल
प्रशासन को दी थी लेकिन स्कूल प्रशासन व ठेकेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान
नहीं दिया गया। जिस कारण आज यह दुर्घटना घटी भगवान का शुक्र है कि किसी
बच्चे की जान नहीं गई। बस मालिक घटना की जानकारी के बाद भी मौके वह अस्पताल
पर नहीं पहुंचा जिससे भी परिजन काफी नाराज नजर आए बस ड्राइवर मौके से फरार
हो गया। सदर थाना पुलिस ने ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला
दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Categories:
Accident
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest