Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया 69 वां गणतंत्र दिवस

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण  संस्थाओं में 69 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पोदार काॅलेज में पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू,  प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह एवं पोदार बी.एड. काॅलेज में डाॅ. अनिल शर्मा, पोदार जीपीएस एवं श्रीमती स्नेहलता के. पोदार टाईनी टोडलर में प्राचार्य विष्णु एवं प्राचार्या सुश्री प्रेमलता एवं पोदार हिन्दी माध्यम में प्रधानाचार्य डाॅ पूनमचन्द जोशी  एवं कांतिकुमार आर पोदार औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान् में व्याख्याता बाबूलाल  ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गान, ‘‘ हम होगे कामयाब‘‘एवं ‘‘मोंहे रंग दे बसन्ती‘‘ जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों की खूब बाही बाही लूटी इस मौके पर छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।     पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने ने 69 वां गणतंत्र दिवस पर सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।