Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

69वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

खबर - जगत जोशी
रावतसर: - स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण मे 69वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी लोकबधुं थे। एसडीएम लोक बंधु ने झण्डा रोहण किया व परेड की सलामी ली। वही मंच पर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण , पालिका ईओ गुरदीप सिंह, तहसीलदार किस्तुरी लाल , बीईईओ रोहिताश कड़वासरा, राजकीय विधालयो की प्रधानाचार्या अनिता शर्मा व सुनिता भटेजा मौजूद थे। अलसुबह कड़ाके की ठण्ड के बावजूद स्कूली बच्चे मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न स्कूलो के नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतिया पेश कर सबका मन मोह लिया । वही एसडीएम लोकबंधु ने अपने भाषण मे राज्यपाल कल्याण सिंह का भाषण पढते हुए सभी को 69 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐ दी। वही पालिका अध्यक्ष निलम सहारण ने अपने भाषण मे कहा कि राजकीय विधालय मे पेयजल की टंकी के लिए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है जल्द ही कार्य  शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम के दौरान क्षैत्र की लगभग 40 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। मचं का सचालन भगवती प्रसाद आर्य ने किया।