खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी-
कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी में सोमवार को गुढ़ा पब्लिक स्कूल में
आयोजित गार्गी सम्मान समारोह उदयपुरवाटी की सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों
के प्रोग्रामों में मुख्य अतिथि विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा है बेटियां
अपने जीवन में दो घरों को रोशन करती है। समाज के विकास में बिटियों का
महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा है कि वर्तमान युग में बेटियां हर
क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल चुकी है मैंआज बहुत खुश हूं क्योंकि 2017
में उदयपुवाटी की स्कूलों से 839 बालिकाओं को सम्मानित किया गया था। जो
बढ़कर इस वर्ष 1158 हो गई है। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मां सरस्वती के
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। गुढ़ा पब्लिक स्कूल के
संस्था चैरमैन बेनीवाल व ललित अग्रवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर प्रतीक
चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य विरेन्द्र साहू ने बताया कि
गुढ़ा पब्लिक स्कूल में छः पद्माक्षी बालिकाओं को कक्षा 8 में जिला टॉप
सरिता मीणा, सरोज सैनी को प्रशस्ति पत्र व ₹40,000 की प्रोत्साहन राशि देकर
सम्मानित किया गया। कक्षा 10 में जिला टॉप पूजा गुर्जर को प्रशस्ति पत्र
75,000रूपये की प्रोत्साहन राशि, कक्षा 12वीं टॉपर अमानिका मीणा व नीलम
कंवर रिंकू सैनी को प्रशस्ति पत्र एक लाख की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित
किया गया। इस अवसर पर 1158 गार्गीयों को भी सम्मानित किया गया। इस
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने कहा है बेटियों का समाज की
प्रगति महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित उपखंड
अधिकारी शिवपाल जाट, ओंकार मल मुंड, उदयपुरवाटी प्राचार्य ताराचंद
रामोता,गुढ़ा प्राधाचार्य हम्मीर सिंह शेखावत, ललित अग्रवाल ,रामोतार धीवा,
गुढ़ा थानाधिकारी अशोक चौधरी, सतवीर शेखावत रोहिताश डूडी सुनील बेनीवाल,
राजेश ढ़ाका ,रणवीर स्वामी, राकेश,सुनील बेनीवाल, उमंग अग्रवाल ,जगदीश
प्रसाद, बिजेश जांगिड़, सुभाष ओला, इत्यादि लोग मौजूद थे