शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

अजय जैतपुरा हत्याकाण्ड में तीसरे दिन भी पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता

तीन पुलिस टीमे अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर दे रही है दबिस
प्रकरण में प्रत्येक आरोपी की सही सूचना देने पर 5-5 हजार के पुरस्कार की एसपी ने की घोषणा
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। न्यायालय इजलास में हुए फायरिंग व अजय जैतपुरा हत्काण्ड मे फरार आरोपियो का तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमो का गठन कर सम्भावित जगहो पर दबिस दे रही है मगर अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी मे कोई सफलता नहीं मिल पा रही हैै। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस की तीन अलग-अलग टीमो का गठन किया गया है जो हरियाणा सहित अन्य सम्भावित जगहो पर आरोपितो की गिरफ्तारी के प्रयास में के लिए भेजी गई है। उप पुलिस अधिक्षक सुरेश जागिड़ ने बताया कि हत्याकाण्ड में आरोपियो की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया गया है तथा जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहो पर पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में गई टीमे उनकी तलास जुटी हुई हैै।

अभियान में अनुसंधान हेतु 9 वांछित व्यक्ति सही सूचना देने वाले को नकद पुरस्कार-

 वही प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू द्वारा आम्र्स एक्ट के तहत राजगढ पुलिस थाना चूरू में दर्ज न्यायालय में फायरिंग करने के मामले में अनुसंधान हेतु 9 वांछित व्यक्तियों में से प्रत्येक वांछित की सही सूचना देने पर 5-5 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि वांछित सम्पत नेहरा निवासी कोलाड़ी तहसील राजगढ, बिन्टु जाट निवासी मोडासीया, राजेश जाट निवासी कैर की ढाणी, प्रवीण जाट निवासी कैर की ढाणी, अक्षय जाट निवासी पहाड़ी, विपिन जाट निवासी पहाड़ी, कुलदीप जाट निवासी मिठ्ठी, नवीन जाट निवासी काकड़ोली तथा संदीप जाट निवासी सिंघाणी आदि सभी हरियाणा निवासी की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक चूरू का निर्णय अंतिम होगा।

Share This