रविवार, 21 जनवरी 2018

हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। काजड़ा गांव के 33 केवी जीएसएस उप स्टेशन पर बने हनुमान मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मनीष चौधरी और स्टाफ के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। कार्य्रकम के दौरान मंदिर का भव्य सजावट कर बाबा की मूर्ती का आलौकिक श्रंगार किया गया। शुक्रवार रात्री आयोजित हुई भजन संध्या में मुकेश फौजी एंड पार्टी ने बालाजी के भजनो मनमोहक भजनो की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को रात भर भक्ति की गंगा में डुबोये रखा। शनिवार को सुबह हवन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान  विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता एमके सिंघल ,सहायक अभियंता एसके सिंह ,कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर सिंह, अरुण बड़सीवाल , बजरंगलाल धींवा ,विजय जांगिड़ ,धर्मपाल ,संदीप सैनी ,संदीप धाबाई ,नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन सुरेश शर्मा ,काजड़ा सरपंच राजेंद्र शर्मा ,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,पूर्व सरपंच बलबीर राव ,राजपाल ,मनोज चौमाल ,जगदीश प्रसाद कुमावत ,अरविंद सहित काफी संख्या में जन प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।     

Share This