खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना इलाके के जीणी गांव में करीब एक माह पूर्व शराब ठेके के सेल्समैन के साथ पिस्तौल की नौक पर हुई लूट के
मामले में फरार चल रहा आरोपी राजेंद्र उर्फ़ जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। एचएम सुरेश कुमार ने बताया कि शराब ठेके पर लूट के मामले में फरार
चल रहे जीणी गांव के राजेंद्र उर्फ़ राजूजाट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे एक दिन के
पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एचएम सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले
में तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
ये है मामला
गत माह 12 दिसंबर मंगलवार देर शाम को जीणी गांव के शराब ठेके पर कार्य करने वाले खुड़िया गांव निवासी चरण सिंह और उर्फ़ पूर्णमल साथ बोलेरो गाड़ी में आये बदमाशों ने पिस्तौल की नौक पर उसे डरा धमकाकर 29 हजार 650 रूपये लूट लिए थे जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट के
तीन आरोपी हरियाणा क्षेत्र के सुनील उर्फ़ बच्ची , प्रदीप उर्फ़ काला और
नरेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया वही उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर
फरार हो गया था ।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh