खबर -हर्ष स्वामी / सुरेंद्र डैला
पचेरी में भााजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ
बुहाना।
भारतीय जनता पार्टी सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पचेरी मण्डल के बूथ स्तरीय
कार्यकर्ताओं का नववर्ष स्नेह मिलन सम्मेलन बनवरीलाल पचेरियां मैरिज
गार्डन में हुआ। समारोह की अध्यक्षता छैलू राम बढ़िया ने की मुख्य अतिथि के
रुप में सुरेंद्र अहलावत रहे सुरेंद्र अहलावत ने सभा को संबोधित करते हुए
कहा कि कांग्रेस के राज में लोगों पर अत्याचार किए जाते थे गरीबों की भैंसे
चोरी की जाती थी अवैध खनन किए जाते थे उन सब पर भाजपा सरकार ने लगाम कैसी
है। गरीबों को बड़ी राहत मिली है अवैध खनन से लोगों के घरों में दरारें आ
जाती थी गरीबों की सुनवाई नहीं की जाती थी ऐसा भाजपा सरकार में नहीं है
बूथ स्तर के कार्यकताओं की समस्या सुनकर सरकार तक पहुॅचाने के लिए स्नेह
मिलन कार्यक्रम का आयोजित किया हैं। ताकि ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे आगामी
चुनाओं में बाध न पहुॅचाये। इस अवसर पर पार्टी के बूथ स्तर पर कार्यकताओं
को मजबूत करने के लिए उनके निगरानी में सरकारी की योजनाओं का लाभ आम
व्यक्ति तक पहुॅचाने की रणनीति भी बनाई। इस मौके पर कृष्ण खांदवा, बुहाना
उपप्रधान राजपालसिंह तंवर, डाॅ. छोटेलाल गुर्जर, सुरेश खांदवा, सरपंच
रितुरानी टेलर, जशवंतसिंह, गिरवरसिंह, भरत बोहरा, उम्मेदसिंह चैधरी, डूमोनी
सरपंच महावीरप्रसाद, महरचंद राजेश जैदिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केसी
गुर्जर, हनुमानसिंह, मनीराम सहड़, नंदलाल योगी, प्रेम टेलर, दिनेश बोहरा,
सहित मौजूद थे।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest