गुरुवार, 4 जनवरी 2018

भीमा कोरेगांव की घटना के विरोध में पूर्व जिला मंत्री बबीता राठी ने जताया विरोध

विकास कनवा
उदयपुरवाटी। भीमा कोरेगांव में हुई हिंसक घटना के विरोध में गुरुवार को जिला पूर्व मंत्री बबीता राठी ने भीमाकोरे गांव एक जनवरी को भीमा कोरेगांव महाराष्ट्र में दलितों पर हुए जानलेवा हमला से आहत हुई। राठी ने कहा है कि भाजपा राज मे दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा है कि जहां जहां  BJP राज है वहां ही ये घटना हो रही है। जो देश के लिए चिंता का विषय है ।राठी ने कहा है कि लगातार हो रही घटना को लेकर लोकतंत्र खतरे में है। दलितों व आदिवासियों पर हो रहे  हत्या चारों के सिलसिले के बारे में घटनाओं कोे दलित बर्दाश्त नहीं करेगा। राठी ने कहां कि समय रहते हुए सरकार कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।

Share This