बुधवार, 3 जनवरी 2018

खेतड़ी रोड़वेज बस डिपो की बड़ी लापरवाही

खबर - जयंत खांखरा / नरेंद्र स्वामी
कंडक्टर की मनमर्जी से परेशान यात्रियों ने किया जोरदार हंगामा
कन्डेक्टर के नहीं पहुंचने पर तीन बस हुई लेट
दिल्ली, जयपुर, सीकर को जाने वाली बस में हुई लापरवाही
खेतडी। राजस्थान में रोडवेज डिपो के घाटे में चलने का मुख्य कारण कर्मचारियों की मनमर्जी करना होता है जिसको सच कर रही बुधवार सुबह खेतडी के रोडवेज बस डिपो की लापरवाही करने वाली घटना। मामले के अनुसार समय पर कंडेक्टरो के नही पहुचने पर दिल्ली, जयपुर व सीकर को जाने वाली डीपो की मुख्य तीन बस ठप्प हो गई। करीब दो घण्टे तक भी निर्धारित समय से बस नही चलने से यात्री आक्रोशित हो गये। और सुबह-सुबह ही गुस्साए यात्रियों ने जोरदार हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लग गये। रोडवेज बस डीपो में प्रदर्शन की सुचना पर टाईमकीपर करतार सिंह मौके पर पहुचे। टाईमकीपर करतार सिंह ने बताया कि इन बसो के कंडेक्टर छुट्टी पर चल रहे थे छुट्टी खत्म होने के बाद भी कंडेक्टर बिना कोई सुचना के डयुटी पर नही पहुचे। और अन्य कोई व्यवस्था करने का आश्वासन देकर यात्रियों को शांत किया। जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली बस का सुबह 6 बजे का था टाइम लेकिन आठ बजे तक कंडक्टर नहीं पहुंचने की वजह से बस लेट हो गई। खेतड़ी डिपो के कर्मचारियों की लचर व्यवस्था और लापरवाही की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पडी। यात्रियों की माने तो खेतड़ी डिपो का रोज का यही हाल है रोजाना इसी तरीके से बस लेट होती है और इसका खामियाजा यात्रियों को चुकाना पड़ता है। जब कार्यवाहक डीपो मैनेजर प्रदीप गजराज के समक्ष मामला पहुचा तो लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी करने की बात कही।

Share This