खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ
कस्बे के चंहुमुखी विकास के लिए बिसाऊ निवासी व प्रवासी नागरिकों द्वारा
गठित बिसाऊ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज एक औऱ जन कल्याणकारी कदम उठाते हुए
चिकित्सा के क्षेत्र में भी सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी। शीतला चौक स्थित
हारित सदन में ट्रस्ट द्वारा क्लिनिक की शुरुआत की गई । आज इस क्लिनिक का
शुभारंभ समाजसेवी व शिक्षाविद रामजीलाल कल्यानी द्वारा फीता काट कर किया
गया। मुख्य अतिथि अलसीसर ब्लॉक सीएमएचओ मनोज डूडी थे, विशिष्ट अतिथि
प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल व सुमन दुलार थे। इस क्लिनिक में स्त्री रोग
विशेषज्ञ बबीता कुलहरि प्रत्येक सोमवार को अपनी सेवाएं देंगी, इसके अलावा
अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवाएं भी शीघ्र शुरू की जाएंगी।इस अवसर पर
ट्रस्ट प्रतिनिधि विजय माटोलिया, मुरारी जोशी, अशोक भार्गव, सुशील
जेजाणी,महावीर चौहान, महेंद्र भार्गव,हीरालाल जांगिड़, विलास सैनी, प्रमोद
कसेरा,कपिलेश शर्मा, श्रीकिशन स्वामी के अलावा हरिराम टेलर , शारदा कुलहरि,
प्यारेलाल कुलहरि, मनीष बिरमीवाला सहित अनेक सम्भ्रांत नागरिकगण उपस्थित
रहे। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट द्वारा बिसाऊ के विकास के लिए शिक्षा,
पर्यावरण, खेल,धर्मस्थल पुनरोद्धार, गऊशाला का विकास, प्रतिभाओ,असहायों व
ज़रूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है।
ट्रस्ट अध्यक्ष अरुण बजाज व सचिव कमल पोदार ने भी शुभकामना संदेश प्रेषित
करते हुए स्थानीय प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
है।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social