मंगलवार, 23 जनवरी 2018

भाजपा सरकार जन हितेषी - ओमेन्द्र चारण

मुकुंदगढ़-आज मील नगर में ट्यूबवेल के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने कहा भाजपा सरकार हमेशा जनहितैषी रही है और माननीय मुख्यमंत्री  और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का एक ही उद्देशय है सबका साथ सबका विकास और यह टयूबवैल उसी का प्रमाण है । पिछले दिनों आपने इस टयूबवैल की मांग उठाई थी और आज यह आम जनता को समर्पित है । टयूबवैल के उद्धघाटन के बाद उन्होंने श्री नवयुवक मण्डल , मील नगर द्वारा आयोजित 17 वीं ग्रामीण क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच का उद्धघाटन किया । मील नगर के ग्रामवासियो ने माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।*
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नेता ओमेंद्र चारण ने कहा की हर खिलाडी जीत की भावना से खेलता है लेकिन जो टीम जीत नही पाती उसे जीतने वाली टीम से प्रेरणा लेकर और मेहनत से खेलना चाहिए । अध्यक्षीय उधबोधन में पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने  सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा हमे ऐसे महापुरुषो से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए । विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री विनीत घोड़ेला ने कहा हर खिलाडी को खेल को टीम भावना के साथ खेलना चाहिए कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में भाजपा आईटी सैल जिला सदस्य अरविन्द शर्मा , फूलचंद मील , नवयुवक मण्डल संरक्षक रामकुमार मील रहे । दूसरे दिन का मैच बिडोदी और नया बास के बीच खेला गया । कार्यक्रम का सञ्चालन मनीष मील ने किया कार्यक्रम में अनुराग मील अध्यक्ष नवयुवक मण्डल मील नगर , संजीव मील , अनिल मील , भगवान सिंह , ओमप्रकाश मील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Share This