खबर - विशाल पचलंगिया
कसेरू -कसेरू
के अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को गांववासियों के सहयोग से स्वैच्छिक
रक्तदान शिविर लगाया गया। सरपंच अनिता मील ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन
किया।रक्तदान करने में युवाओं समेत महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया। डॉ जैन
अस्पताल सीकर की चिकित्सकीय टीम ने 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर
के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढ़ाका ने रक्तादान को
पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा
सकती है। इससे बढकर कोई पुण्य का कार्य नही है। इस मौके पर प्रधान ने
रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में पंस
सदस्य प्यारेलाल दतुसलिया, सरपंच प्रतिनिधि महेश मील, लोकेश गुर्जर, हेमंत
सिंह घोड़ीवारा,धीर धीरसिंह मांडासी, कमलेश कुलहरि, सोहनलाल, चंदगीराम,
महेश गोदारा, इंद्राज पूनिया, बलवीर डूमरा समेत ग्रामीण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh