खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
रक्तदान धरती का सबसे बड़ा दान है या दूसरे शब्दों में कहे तो रक्तदान जीवन
दान है उक्त कथन बुहाना उपखंड के माजरी आश्रम के संत कृष्ण स्वरूप महाराज
ने बुधवार को कस्बे के जांगिड़ गेस्ट हाउस में सामाजिक संस्था जीवन ज्योति
रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए रक्तदान शिविर के उद्धघाटन के
दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। शिविर का उद्धघाटन करते हुए कृष्ण
स्वरूप महाराज ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है आपके द्वारा किये गए
रक्तदान से किसी परिवार को जीवन दान मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता
समिति के सरंक्षक सजाना अग्रवाल ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत
एनजीओ के अध्यक्ष राजेंद्र सिहाग ,पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेश वर्मा
,विश्वनाथ पुजारी ,विनोद खेतान मौजूद थे। शिविर का उद्धघाटन अतिथियों ने
दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। वही मुख्य अतिथि कृष्णस्वरूप महाराज ने स्वंय
रक्तदान कर युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। समिति द्वारा आयोजित हुए
रक्तदान शिविर में सीकर के मितल हॉस्पिटल और झुंझुनू के बीडीके अस्पताल की
ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त का संग्रहण किया। रक्तदान शिविर के प्रति
युवाओ में काफी जोश देखा गया। शिविर में रक्दान के प्रति लड़को की भांति
लड़कियों में भी उत्साह देखा गया। लड़कियां भी रक्तदान करने सहयोग देती रही।
समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान कूल
253 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई जो सीकर और झुंझुनू की ब्लड बैंक की टीमों
को दे दी गई है। इस मौके पर विनोद शर्मा ,अशोक जांगिड़ ,संजय गोयल ,सुनील
पालीवाल ,राजेश कुमार ,सजन वर्मा ,बालमुकुंद छापड़िया मीरसिंह ,डॉ सवाईसिंह
,इंद्राज सैनी ,धर्मेंद्र कुमार ,सतवीर डैला ,संजय चोटिया ,विनय पांडे
,रमेश सैनी ,श्योराम कुमावत ,संजय बिलोटिया ,घनश्याम बोकोलिया ,संदीप
ड्रोलिया ,महावीर शर्मा ,प्रदीप मान ,ओमप्रकाश ,मनोज पुजारी ,प्रदीप जांगिड़
,संदीप जाखड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Surajgarh