Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बूथ लेवल तक का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ - ओमप्रकाश भड़ाना

नवलगढ़ -आज भाजपा ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना पहली नवलगढ़ आएं । जिनका नवलगढ़ में अनेक स्थानों पर जिला मंत्री विनीत धोड़ेला के नेतृत्व में स्वागत किया गया । उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने बावड़ी गेट स्थीत मिठुका धर्मशाला में मोर्चा कार्यकर्ताओ की बैठक ली । भड़ाना के प्रथम बार नवलगढ़ आने पर कार्यकर्ताओ ने शानदार स्वागत किया । कार्यक्रम के शुरुवात में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने साफा पहनाकर स्वागत किया , जिला मंत्री किरण देवी और निर्मला देवी ने नवलगढ़ की प्रसिद्ध मिठाई राजभोग की हांडी भेंट की , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियो ने प्रदेशाध्यक्ष का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । जिला महामन्त्री बीरबल भार्गव ने रामदेव जी का चित्र भेंट किया ।

मुख्य अथिति के रूप में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना थे , अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण , पूर्व जिला महामन्त्री ख्यालीराम गुर्जर ,  प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा श्रवण देवाल ,पूर्व प स सदस्य राजेंद्र कर्णावत रहे ।

 कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने कहा केवल मात्र सता भाजपा का लक्ष्य नही है , हमारा पहला लक्ष्य है की किस प्रकार हर नीचे से नीचे आम आदमी को सरकार का लाभ मिल पाये और गरीब को गणेश मानकर हम आम जनता की सेवा कर पाये और हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित है । पूर्व जिला महामन्त्री ख्यालीराम गुर्जर ने कहा नवलगढ़ में भाजपा के भरपूर कार्यकर्ता है आवश्यकता है उन्हें सँभालने की प्रदेश नेतृत्व को इस विषय पर विचार करके समर्पित कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारना चाहिए । प्रदेश मंत्री श्रवण देवाल ने प्रत्येक कार्यकर्ता से सरकार की योजना जन जन तक पहुँचाने की बात कही , मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओ को गर्व होना चाहिए जो हम भाजपा से जुड़े है और राजस्थान में पहली बार ओबीसी वर्ग की किसी ने चिंता की है तो वो भाजपा ही है । उन्होंने कहा हमारी पार्टी कोई परिवार और परिपाटी आधारित पार्टी नही है अपितु हमारी पार्टी विचार आधारित है और मोदी जी पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे है और निश्चित हम भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेंगे । आप सभी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और प्रत्येक बूथ पर बैठा व्यक्ति सबसे बड़ा कार्यकर्ता है । साथ ही उन्होंने कहा आने वाले चुनावो में यदि ओबीसी वर्ग से मजबूत भाजपा का कार्यकर्ता उभरकर आता है तो तय मानिये मैं प्रदेश नेतृत्व से उस कार्यकर्ता के लिए उचित समय पर उचित मंच पर बात रखूँगा ।

 कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा ने सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद दिया साथ ही ओबीसी मोर्चा को जिले में और  मजबूती प्रदान करेंगे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने किया ।

कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा नवलगढ़ मंडल अध्यक्ष भानुप्रकाश छापोला, ओबीसी मोर्चा मुकुंदगढ़ मंडल अध्यक्ष महेश जादम, ओबीसी मोर्चा बसावा मंडल अध्यक्ष कैलाश कुमावत, ओबीसी मोर्चा डुमरा मंडल अध्यक्ष सुभाष चौधरी, ओबीसी मोर्चा चेलासी मंडल अध्यक्ष अमरचंद ढाका, ओबीसी मोर्चा कारी मंडल अध्यक्ष मनीराम गोस्वामी सहवर्त सदस्य ईश्वरलाल पारीक, पार्षद हितेश थोरी, आई टी सेल जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री नदीम भाटी, एस सी मोर्चा चेलासी मंडल अध्यक्ष रोहिताश कुमार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगदीश जांगिड़, ओबीसी मोर्चा बसावा मंडल महामंत्री रामधन खटाना, ओबीसी मोर्चा मुकुंदगढ़ महामंत्री मूलचंद जांगिड़, मंत्री सुरेश टेलर, रामनिवास मुंड, महेश टेलर, ओबीसी मोर्चा मुकुंदगढ़ उपाध्यक्ष सुंदर धाभाई, कृष्कान्त कुमावत, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, अरविन्द सोनी, दोलतराय सैनी, प्रकाश सैनी, विष्णु सैनी, नरेंद्र महण, ओमप्रकाश सैनी, पार्षद प्रकाश सैनी, रामगोपाल यादव, सुखवीर माठ, श्रवण यादव, कुरड़ाराम चौधरी, अजय शर्मा परसरामपुरा, नरेन्द्र खीचड़, बजरंग यादव, ओमप्रकाश खटाना, मुकेश पुनिया, सुल्तान पुनिया, मदन यादव, नेमीचंद यादव, रामावतार सेन, लक्ष्मीनारायण कुमावत, गणपत कुमावत, श्रीचंद यादव, संदीप गोस्वामी, महेश मीणा, पवन सेन, मनोज सोनी, आर सी शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।