Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्साह के साथ मनाया 69 वां गणतंत्र दिवस

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -  उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को 69 वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ  मनाया गया। कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज में उपखंड स्तरीय समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार मांगेराम पूनिया थे ,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया और नायब तहसीलदार बनवारी लाल मौजूद थे।कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि तहसीलदार मांगेराम पूनिया ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान उपखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओ के विधार्थियो ने कार्य्रकम में देश भक्ति व लोकगीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 82 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष अरड़ावतिया ने किया। इसी प्रकार क्षेत्र के सरकारी विभागों और शिक्षण संस्थाओ में भी गणतंत्र दिवस शान से मनाया गया। तहसील कार्यालय में तहसीलदार मांगेराम पूनियां ने , नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने,पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान शुभाष पूनिया ने ,श्रीकृष्ण परिषद में अध्यक्ष पालीराम मुंशी ने ,ब्राह्मण सभा में अध्यक्ष हीरालाल जोशी ने ,टैगोर पब्लिक स्कूल में एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत ,प्राचार्य रणधीर काजला-अनिल शर्मा,संतोष शिवनीवाल ने,सरस्वती स्कूल में पुष्पा रोहिला ने,विकास स्कूल में निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने,पीबी स्कूल में सचिव सेवाराम गुप्ता ,प्राचार्य उम्मेद पूनिया ,कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा आदि ने ,महर्षि दयानंद स्कूल में निदेशक अनिल बिलोटिया ने ,संस्कार पब्लिक स्कूल में निदेशक श्याम सूंदर सैनी ने ,काकोडा के शेखावाटी स्कूल में निदेशक राजेंद्र जांगिड़ ने ,तिलक विधा निकेतन बास बिजौली में शिक्षाविद श्रीपाल जांगिड़ ने ,ज्ञान कुंज कॉलेज में महावीर सिंह ने  ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।