गुरुवार, 4 जनवरी 2018

फल बांटकर मनाया खींची का जन्मदिन

खबर - जयंत खांखरा/ नरेंद्र स्वामी
खेतडी। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केदार खींची जसरापुर का 49वां जन्मदिवस गुरूवार को राजकीय अजित अस्पताल में मरीजो को फल वितरीत कर मनाया गया। इस मौके पर जिलामंत्री उमेदसिंह निर्वाण, धर्मेंद्र सिंह तोमर, गिरवर सिंह निर्वाण, मनोज स्वामी, डॉ अनुराधा निर्वाण, डॉ महेंद्र सिंह, संतोष शर्मा, सिकंदर वर्मा, दिनेश सैनी, रामनिवास सैनी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This