सोमवार, 22 जनवरी 2018

सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा नवलगढ़ में आज वसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा नवलगढ़ में आज वसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया गया तथा मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अध्यात्मिक चेतना प्रदान करने के लिए सीकर से आए सहज योगी विशाल व अन्य ने विद्यार्थियों को सहज योग की जानकारी दी तथा अभ्यास करवाया तथा सहज योग का प्रतिदिन अभ्यास, ध्यान एवं साधना के शरीर में स्थित विभिन्न नाड़ियों एवं चक्रों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक  बीरबल सिंह गोदारा ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी का महत्व तथा इसके पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में बताया। विमला जी गोदारा ने विद्यार्थियों को सहज योग के नियमित अभ्यास एवं ध्यान के मध्य पर प्रकाश  डाला। प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने आगन्तुक सहज योगीयों का आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में  नवीन राज गोदारा, विनोद कुमार सहित समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया।



Share This