मंगलवार, 2 जनवरी 2018

शाकम्भरी माता के लिए चुनड़ी पद यात्रा उदयपुरवाटी से रवाना

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।
मां शाकम्भरी के प्राकट्य महोत्सव पर उदयपुरवाटी से मां शाकंभरी की विशाल चुनड़ी पद यात्रा बस स्टैंड अग्रसेन विश्राम गृह से शाकम्भरी माता के लिए शहर के मुख्य मार्गो होते हुए मां शाकम्भरी के जयकारों के साथ चुनड़ी पद यात्रा रवाना हो गयी है ।

रास्ते में यात्रियों के लिए होगी चाय पानी की व्यवस्था

पद यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह चाय, पानी कोफी, नाश्ते की व्यवस्था है। मां शाकम्भरी के चुनड़ी अर्पित करने के पश्चात सटराय धाम में सभी भक्तों के लिए खाने की  व्यवस्था की गई है।ड्रोन कैमरे से होगी माता के चुनड़ी अर्पित करते हुए वीडियो  रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी।
निशाना पद यात्रा के जुलूस में बजेंगे ढोल नगाड़े मां की प्रतिमा व चुनड़ी यात्रा मे चलने वाले  श्रद्धालुओं पर हो रही है फूलों की  वर्षा...
यह है शाकम्भरी माता के सुगम मार्ग

मां शाकंभरी के जाने के लिए सुगम मार्ग उदयपुरवाटी से होकर गुजरता है। सीकर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिपराली, रघुनाथगढ़, चिराना, नांगल, उदयपुरवाटी से माता शाकंभरी, जयपुर की ओर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए श्रीमाधोपुर, खंडेला, उदयपुरवाटी से माता शाकंभरी तथा झुंझुनूं की ओर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए बड़ागांव, गुढागौडज़ी-उदयपुरवाटी से माता शाकं भरी का रास्ता है। इसके अलावा जयपुर रोड से गौरिया के रास्ते से होते हुए भी मां शाकंभरी के दरबार में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन पहाडिय़ों के मध्य निकले इस रास्ते में आने वाले विकट मोड़ किसी खतरे से कम नहीं है।

Share This