रविवार, 21 जनवरी 2018

स्वच्छता अभियान की पोल खोलता प्रशासन का सफाई अभियान

खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना
उपखंड के अंदर मुख्य बाजार में कस्बे से आने वाले सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है जिस पर उपखंड द्वारा न तो दवाई का छिड़काव किया जा रहा है नहीं कचरे को उठाया जा रहा है बाजार में आने वाले लोगों को महामारियों का डर रहता है कचरे के ढेर में पैदा मच्छरों वह बदबू  से लोगों को बाजार आने में भी दिक्कत हो रही है जिस में बदबू तक आ रही है उसके बावजूद भी प्रशासन उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है बाजार में दुकानदारों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है दुकानों में मच्छर मक्खियां अधिक पैदा हो रही है जिसके कारण दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं प्रधानमंत्री द्वारा एक तरफ तो स्वस्थ अभियान चलाया जा रहा है दूसरी तरफ बुहाना कस्बे के मुख्य बाजार के पास जमा कचरा नजर आ रहा है जिस की तरफ पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है प्लास्टिक थैलियों को भी वहां पर डाला जा रहा है जिसके कारण घूमने वाले आवारा पशु थैलियों को खा कर नष्ट होते जा रहे हैं थैलियों पर कई बार प्रशासन रोक भी लगा चुका है उसके बावजूद भी दुकानदार खुलेआम प्लास्टिक थैलियों बेच रहे हैं जिस पर प्रशासन कोई गौर नहीं दे रहा है अनदेखी कर रहा है

Share This