बुधवार, 3 जनवरी 2018

गौ धन के रक्षण के लिए करे सामूहिक प्रयास :- सुदर्शन महाराज

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । देश में हो रहे गौ धन पर अत्याचार की रोकथाम और उसके संवर्द्धन के के लिए सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे उक्त कथन पथमेड़ा गौ धाम के संत सुदर्शन महाराज ने बुधवार को गौ रक्षा टाइगर फ़ोर्स की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर पुराने बस स्टैंड स्थित सत्यनाराण भगवान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदर्शन महाराज ने कहा कि गौ सेवा मानव के लिए सबसे बड़ा धर्म है,हिंदू संस्कृती में गौ माता को देवता माना जाता है इसलिए हमें गौ संवर्द्धन और रक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मांगेराम पूनिया ,पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल और गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने आचार्य अभिषेक चौमाल के आचार्यत्व में गौ पूजन किया। कार्यक्रम के बाद सुदर्शन महाराज सहित अन्य अतिथियों ने गौ रक्षा व संवर्द्धन हेतु निकाली जाने वाली रैली को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली पुराने बस स्टैंड ,मुख्य बाजार ,बुहाना चौराहा ,अनाज मंडी होते हुए वापस  पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस मौके पर विष्णु चौमाल ,संजय चोटिया ,रमेश सैनी,अशोक जांगिड़ ,कपिल वर्मा ,महेश शर्मा ,विनय पाण्डे ,दलीप भाटी,सुनील पालीवाल ,प्रदीप सैनी ,चंद्रशेखर ,ललित ,राजू बुहानिया ,अभिषेक पारीक चिड़ावा ,भवानी सिंह ,अंकित शर्मा ,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This