खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बूंदी । संस्कृति संस्था की जूनियर विंग द्वारा खोजा गेट स्थित वैष्णो
देवी मंदिर में लोहडी पर्व बड़ी धूमधाम उल्लास के साथ मनाया गया । संस्था
अध्यक्ष शालिनी विजय ने बताया कि सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज
कर आई और पंजाबी ढोल की थाप पर महिलाओं ने गिद्दा न्रत्य किया । इस अवसर
पर बूंदी शहर की ब्यूटी एक्सपर्ट उर्मी सोलंकी ने महिलाओं के लिए हेयर
स्टाइल पर कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल
के गुर बताए गए । कार्यक्रम के दौरान बेस्ट लोहडी वेशभूषा प्रतियोगिता भी
आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में लोहडी जलाकर उसमें रेवड़ी मूंगफली का प्रसाद दिया गया
। इस मौके पर सीमा भाटिया संगीता अजमानी मनजीत कौर शालिनी अरोड़ा पधारे
सभी महिलाओं का स्वागत किया इस दौरान पंजाबी महिला मंडल माहेश्वरी महिला
मंडल सोनी संस्था डिस्ट्रिक्ट क्लब के सदस्य आएंगी कार्यक्रम में मौजूद थी
संस्था की विमलेश सोनी कमलेश गोयल मधु लखोटिया सभी का धंयवाद दिया l
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest
Religion