खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -आज राजस्थान शिक्षण संस्थान बिसाऊ में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में बालक बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बालिकाए बालकों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। यह समाज की एक धरोहर है। राजस्थान टी.टी. काॅलेज के प्राचार्य करणीराम बिजारणिया ने पी.सी. पी.एन.डी.टी. के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर काॅलेज व्याख्याता भवरी शर्मा, कृष्णा शर्मा, मंजू, पूनम, मोहन सिह, राजकुमार, सुभाषचन्द्र, रणधीर सिंह, महेन्द्रसिह आदि उपस्थित थे।
राजस्थान पी.जी. काॅलेज, राजस्थान टी.टी. काॅलेज, न्यू राजस्थान टी.टी. काॅलेज, राजस्थान पोलिटेक्निक काॅलेज एवं न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ के संयुक्त रुप से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं बेटी ही कुदरत का उपहार है उत्सव के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग ने बच्चों को बेटी बेटा में अन्तर को समाप्त कर समान अवसर देने और बेटियों को भी शिक्षा के लिए समान अवसर देने की विस्तार से चर्चा की। तथा टी.टी. काॅलेज प्राचार्य डाॅ करणीराम बिजारणिया ने पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर काॅलेज व्याख्याता सुभाष चन्द्र, मंजू, पुनम, मोहनलाल, राजकुमार,रणधीर सिंह, कृष्णा शर्मा एवं भवरी शर्मा ने भी बेटी की महानता एवं बेटी को सम्मान अवसर देने की चर्चा की।
बिसाऊ -आज राजस्थान शिक्षण संस्थान बिसाऊ में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में बालक बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बालिकाए बालकों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। यह समाज की एक धरोहर है। राजस्थान टी.टी. काॅलेज के प्राचार्य करणीराम बिजारणिया ने पी.सी. पी.एन.डी.टी. के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर काॅलेज व्याख्याता भवरी शर्मा, कृष्णा शर्मा, मंजू, पूनम, मोहन सिह, राजकुमार, सुभाषचन्द्र, रणधीर सिंह, महेन्द्रसिह आदि उपस्थित थे।
राजस्थान पी.जी. काॅलेज, राजस्थान टी.टी. काॅलेज, न्यू राजस्थान टी.टी. काॅलेज, राजस्थान पोलिटेक्निक काॅलेज एवं न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ के संयुक्त रुप से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं बेटी ही कुदरत का उपहार है उत्सव के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग ने बच्चों को बेटी बेटा में अन्तर को समाप्त कर समान अवसर देने और बेटियों को भी शिक्षा के लिए समान अवसर देने की विस्तार से चर्चा की। तथा टी.टी. काॅलेज प्राचार्य डाॅ करणीराम बिजारणिया ने पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर काॅलेज व्याख्याता सुभाष चन्द्र, मंजू, पुनम, मोहनलाल, राजकुमार,रणधीर सिंह, कृष्णा शर्मा एवं भवरी शर्मा ने भी बेटी की महानता एवं बेटी को सम्मान अवसर देने की चर्चा की।