खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज जटिया स्कूल में डॉटर्स आर प्रेशियस अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11,30 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की गई।जटिया अस्पताल के डॉक्टर संदीप रुहेला,सुशील लेखाकार व राजेश कुमार ने डीएपी रक्षक 517 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आप द्वारा दी गयी सूचना गोपनीय रखी जायेगी व भ्रूण हत्यारों को पकड़वाने पर अढ़ाई लाख रुपये का इनाम मिलेगा। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने लिंगानुपात की भयावह स्थिति से अवगत करवाया व सबको बेटी बचाने की शपथ दिलवाई।सूचना टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर दी जा सकती है।
बिसाऊ -राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज जटिया स्कूल में डॉटर्स आर प्रेशियस अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11,30 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की गई।जटिया अस्पताल के डॉक्टर संदीप रुहेला,सुशील लेखाकार व राजेश कुमार ने डीएपी रक्षक 517 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आप द्वारा दी गयी सूचना गोपनीय रखी जायेगी व भ्रूण हत्यारों को पकड़वाने पर अढ़ाई लाख रुपये का इनाम मिलेगा। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने लिंगानुपात की भयावह स्थिति से अवगत करवाया व सबको बेटी बचाने की शपथ दिलवाई।सूचना टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर दी जा सकती है।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest