Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेवाज्योति ने ली 10 बेटियां गोद साथ ही दो दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन

नवलगढ़ - आर आर मुरारका चेरिटेबल  ट्रस्ट ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत आज 10 बेटियों को गोद लिया है।  जिसमें कक्षा 12 तक  उनका पूरा शैक्षणिक  खर्च ट्रस्ट करेगा साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य भी इसमें शामिल है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला कलक्टर श्री दिनेश कुमार यादव ने अपने कर कमलों से दिप प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप कार्यक्रम की शुरुआत की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक डॉ महावीर शर्मा ,व् विशिष्ट अतिथि इंजिनियर महावीर सिंह शेखावत , तहसीलदार योगेश देवल ,बीडीओ ज्योति प्रजापति , उम्मेद सिंह महला , संयोजक आयुष मिशन डॉ देश दीपक बधवा , रिटायर्ड उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ पवन शर्मा  व् मुख्य परियोजना अधिकारी जितेंद्र यादव  थे। 
 जिला कलक्टर दिनेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा की बिना बेटियों के जीवन की कल्पना करना संभव ही नहीं है। आज झुंझुनू का नाम देश में बेटी बचाओ कार्यकर्म में अग्रणी जिलों में आता है। झुंझुनू का लिंगानुपात 953 है 1000 लड़को पर जो 2 वर्ष पूरी 837 था ये हमारे लिए गर्व की बात है। जिला कलक्टर ने सेवाज्योति एवं मुख्य ट्रस्टी श्री गौतम मोरारका का आभार व्यक्त किया और कहा सेवाज्योति जैसी संस्थाए है जो अपने जिले में बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ में बराबर अपनी सहभागिता निभा रही है। 
कलक्टर ने राष्ट्रिय आयुष मिशन एवं आयुर्वेदिक विभाग राजस्थान द्वारा पप्रायोजित चिकित्सा शिविर की भी सराहना की और कहा की आयुर्वेद एक प्राचीन एवं परम्परागत चिकित्सा पद्द्ति है जो हजारों वर्षो से भारत में प्रचलित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 
कार्यशाला में पोषण आहार ,स्वच्छता ,स्वास्थ्य सम्बन्धी आदते ,संचारी एवं गैरसंचारी रक्ताल्पता रोधी व् जरा चिकित्सा पर विशेषज्ञों चिकित्सको द्वारा व्याख्यान  गए। 
ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ महावीर सैनी ने बताया की आज पहले दिन शिविर में 210 रोगियों का पंजीकरण हुआ और निशुक्ल ओषधि वितरित की गयी।  
इस मोके पर डॉ चंद्रकांत गौतम ,डॉ महेश कुमार शर्मा ,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ कैलाश चंद्र शर्मा ,डॉ श्रवण गोदारा ,डॉ मदन सैनी ,डॉ रोहिताश शर्मा ,सुप्यार देवी ,फहीमु दीन ,सतवीर सिंह शेखावत ,सुनीता ,सविता ,विमला ,रामनिवास डूडी ,विजेंद्र सिंह व् आयुर्वेद नर्सिंग स्टाफ सहित शहर  के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा व् डॉ जितेंद्र स्वामी ने किया।