गुरुवार, 4 जनवरी 2018

डॉ. अनिल शर्मा के खिलाफ की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग

कलक्टर को दिया ज्ञापन
नवलगढ़.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने  मांडासी पीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा के खिलाफ  की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन में लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि की ओर से मांडासी पीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा के खिलाफ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत के आधार पर बिना जांच के ही चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई। ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

Share This