खबर-अरुण मूंड
संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अन्य सहयोगियों का सम्मान
यदि बात से मुकरे तो आंदोलन ज्यों का त्यों बरकरार : सुंडा
झुंझुनूं। देरवाला में प्रस्तावित प्लांटों को लेकर मिले आश्वासन के बाद गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार को हर घर में खीर-चूरमे का प्रसाद बनाया गया। जिसे महिलाओं ने गोगामेड़ी और बालाजी मंदिर पर चढ़ाकर पूजा अर्चना की। गांव में इस उत्सवी माहौल के बीच देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा, सरपंच रेखादेवी, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील तथा पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल आदि सहयोगियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सुंडा का साफा पहनाकर सम्मान किया। सुंडा ने इस मौके पर कहा कि वे इस सम्मान को कभी गिरने नहीं देंगे और ग्रामीणों के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहेंगे। साथ ही सुंडा ने कहा कि अभी भी नगर परिषद सभापति के जो बयान आ रहे है। उससे यही लगता है कि जो लिखित आश्वासन दिया गया है। उससे वे मुकर सकते है। लेकिन वे चेता देना चाहते है कि देरवाला में तो प्लांटों को लेकर यदि कुछ होगा तो ग्रामीणों की सहमति से होगा। अन्यथा कोई भी काम करने की हिम्मत ना तो प्रशासन करें और ना ही नगर परिषद करें। इससे पहले गांव पहुंचने पर सुंडा का महिलाओं व पुरुषों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सभी ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने लिया संकल्प
इस स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के दौरान ही ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने एक बार फिर दिनेश सुंडा के आह्वान पर संकल्प लिया। जिसमें ग्रामीणों ने एक बार फिर तय किया है कि जो आश्वासन उन्हें लिखित और मौखिक रूप से दिया गया है। उसी के मुताबिक प्रशासन और नगर परिषद चलते है तो ठीक है। अन्यथा आंदोलन ज्यों का त्यों बरकरार है। उसके लिए प्रशासन भी तैयार रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Politics