खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। थाने में मंगलवार को सीएलजी बैठक में वही पुराने अनसुलझे मुद्दों पर बातचीत हुई। तथा बढ़ते अपराधों की संख्या व सिंघाना के मुख्य बाजार, मुख्य रास्तों पर 37 सीसीटीवी कैमरों का प्रस्ताव रखा गया। जिसे व्यापार संघ के लोगों ने अगली मीटिंग के फैसले पर टाल दिया। साथ ही गत वर्षो से चले आ रहे आवारा पशु रास्ता जाम उत्पाती बंदर व सड़क जाम के मुद्दे छाए रहे। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने की। बैठक में अनिल शमार्, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता, हंसराज, पूर्व सरपंच महावीर शर्मा, शकूर खान, दीनदयाल जेदिया, नंदलाल जांगिड,़ कैलाश पांडे, विनोद फिटकरी वाला, राजेश जैदिया व सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक शामिल थे
सिंघाना। थाने में मंगलवार को सीएलजी बैठक में वही पुराने अनसुलझे मुद्दों पर बातचीत हुई। तथा बढ़ते अपराधों की संख्या व सिंघाना के मुख्य बाजार, मुख्य रास्तों पर 37 सीसीटीवी कैमरों का प्रस्ताव रखा गया। जिसे व्यापार संघ के लोगों ने अगली मीटिंग के फैसले पर टाल दिया। साथ ही गत वर्षो से चले आ रहे आवारा पशु रास्ता जाम उत्पाती बंदर व सड़क जाम के मुद्दे छाए रहे। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने की। बैठक में अनिल शमार्, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता, हंसराज, पूर्व सरपंच महावीर शर्मा, शकूर खान, दीनदयाल जेदिया, नंदलाल जांगिड,़ कैलाश पांडे, विनोद फिटकरी वाला, राजेश जैदिया व सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक शामिल थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana