नवलगढ़। श्रीमती मालतीबाई गोकुलचन्द मुरारका की स्मृति में श्रीमती रचना पवन मुरारका देहली के सौजन्य से गायत्री विद्यापीठ, मोहल्ला खटीकान, नवलगढ़ में जरूरतमंद 80 छात्र-छात्राओ को स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड़वोकेट ओमप्रकाश मिंतर, मुख्य अतिथी रामनिवास शास्त्री , विशिष्ठ अतिथी नगरपालिका चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी, युवा भाजपा नेता योगन्द्र मिश्रा, दीपचन्द पॅवार थे। श्रीकान्त मुरारका ने बताया कि सन् 2006 से प्रतिवर्ष 500 जरूरतमंद व्यक्तियो को सर्दी से निजाद पाने के लिए गर्म वस्त्रो का वितरण किया जाता है। इसके साथ ही जरूरतमंद व असहाय व्यक्तियो को शिक्षा , चिकित्सा एवं अन्न वितरण का कार्यक्रम भी ट्रस्ट के माध्यम से किया जाता है। अतिथियो ने अपने उद्भोदन में सेवा कार्यो की सराहना करते हुए स्वच्छ भारत निर्माण में सहयोग करने के लिए छात्र-छात्राओ का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थाप्रधान कृष्णकुमार दायमा ने किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social