नवलगढ़-जिला उपभोक्ता समिति नवलगढ़ मिडिया प्रभारी राममोहन सेकसरिया ने बताया समिति
की बैठक आज मिठुका धर्मशाला में हुई जिसमे अध्यक्षता समिति संयोजक
योगेन्द्र मिश्रा ने की , मुख्य अतिथि कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष मुरारीलाल
सुंदरिया रहे । बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव कृष्णगोपाल जोशी ने पिछली
बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते
हुए मुरारीलाल सुंदरिया ने कहा जिला उपभोक्ता समिति का विस्तार कीजिये और
अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ दिलाने की बात कही । अध्यक्षता करे रहे मंच
संयोजक योगेन्द्र मिश्रा ने कहा आगामी आने वाले महीनो में हम जिला उपभोक्ता
समिति की और से समस्या समाधान शिविर आयोजित करेंगे जिसके अन्तर्गत आमजन को
लाभ दिलाया जायेगा , साथ ही मंच संयोजक मिश्रा ने कहा स्वक्छ भारत अभियान
के अंतर्गत पूरे देश में मुहीम छिड़ी हुई है और इसके सर्वेक्षण अभियान में
नवलगढ़ भी है इसलिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भी अगले सप्ताह से
स्वक्छता जागरूक अभियान चलाया जायेगा । बैठक का सञ्चालन समिति उपाध्यक्ष
बुलाकीदास अखेरामका ने किया । बैठक में उपाध्यक्ष भानुप्रकाश छापोला ,
वार्ड संयोजक अशोक शर्मा , विशेष आमन्त्रित सदस्य सीताराम बिरोलिया ,
अरविन्द शर्मा , कैलाश असवाल , नदीम भाटी , विनीत घोड़ेला , जयप्रकाश जांगिड़
, सहवर्त सदस्य ईश्वरलाल पारीक , देवेंद्ररत्न सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित
रहे ।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel