खबर - अरुण मूंड
मिशन हंड्रेड शेखावाटी की प्रश्न बैंक बुकलेट का किया विमोचन
झुंझुनूं। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, चूरू महेंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में चल रहे परिणाम उन्नयन कार्यक्रम ‘ मिशन 100 शेखावाटी अभियान’ के अंतर्गत तैयार की गई लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री ने संपूर्ण अभियान के बारे में जानकारी ली। इस अभियान के तहत चल रहे आवासीय शिविर ढांढण सीकर और बालिका टाटिया सरदारशहर व गैर आवासीय शिविर बालिका बागला चूरू और सेठ दुर्गादत्त जटिया स्कूल बिसाऊ झुंझुनंू के लिए टीम मिशन 100 शेखावाटी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि बिसाऊ में 11 विद्यालयों के लगभग 300 से अधिक बोर्ड परीक्षार्थी इस शिविर में अध्ययन कर रहे हैं। परिणाम उन्नयन कार्यक्रम मिशन 100 शेखावाटी के अंतर्गत सत्र 2017-18 की बोर्ड परीक्षा के लिए लक्ष्योंन्मुखी अध्ययन एवं परख सामग्री के रूप में शैक्षिक नवाचार किया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम एवं ब्लू प्रिंट के अनुसार अधिकतम सफलता के लिए लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री को तैयार किया गया है। जिस पर राज्य मंत्री देवनानी ने विश्वास जताया कि लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री के अध्ययन तथा अध्यापन से बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम हासिल होगा। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की और टीम का मार्गदर्शन किया। उपनिदेशक महेंद्र कुमार चौधरी ने अभियान की भावी कार्य योजना और रूपरेखा से राज्य मंत्री को अवगत करवाया। इस अभियान के तहत 7 जनवरी को डीसीटीसी बागला चूरू में विषय विशेषज्ञों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस के पश्चात 11 से 14 जनवरी तक विषय अध्यापकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करवाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी विष्णु स्वामी, साक्षरता सहायक निदेशक प्रमोद शर्मा सीकर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चोटिया, चूरू जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पितरामसिंह काला, प्राथमिक के संपतराम, एएडीपीसी गोविंदसिंह राठौड़ व बजरंगसिंह सैनी, व्याख्याता विनोद कुमार जनकल्याण छापर उपस्थित रहें।
मिशन हंड्रेड शेखावाटी की प्रश्न बैंक बुकलेट का किया विमोचन
झुंझुनूं। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, चूरू महेंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में चल रहे परिणाम उन्नयन कार्यक्रम ‘ मिशन 100 शेखावाटी अभियान’ के अंतर्गत तैयार की गई लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री ने संपूर्ण अभियान के बारे में जानकारी ली। इस अभियान के तहत चल रहे आवासीय शिविर ढांढण सीकर और बालिका टाटिया सरदारशहर व गैर आवासीय शिविर बालिका बागला चूरू और सेठ दुर्गादत्त जटिया स्कूल बिसाऊ झुंझुनंू के लिए टीम मिशन 100 शेखावाटी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि बिसाऊ में 11 विद्यालयों के लगभग 300 से अधिक बोर्ड परीक्षार्थी इस शिविर में अध्ययन कर रहे हैं। परिणाम उन्नयन कार्यक्रम मिशन 100 शेखावाटी के अंतर्गत सत्र 2017-18 की बोर्ड परीक्षा के लिए लक्ष्योंन्मुखी अध्ययन एवं परख सामग्री के रूप में शैक्षिक नवाचार किया जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम एवं ब्लू प्रिंट के अनुसार अधिकतम सफलता के लिए लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री को तैयार किया गया है। जिस पर राज्य मंत्री देवनानी ने विश्वास जताया कि लक्ष्योन्मुखी अध्ययन सामग्री के अध्ययन तथा अध्यापन से बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम हासिल होगा। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की और टीम का मार्गदर्शन किया। उपनिदेशक महेंद्र कुमार चौधरी ने अभियान की भावी कार्य योजना और रूपरेखा से राज्य मंत्री को अवगत करवाया। इस अभियान के तहत 7 जनवरी को डीसीटीसी बागला चूरू में विषय विशेषज्ञों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस के पश्चात 11 से 14 जनवरी तक विषय अध्यापकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करवाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी विष्णु स्वामी, साक्षरता सहायक निदेशक प्रमोद शर्मा सीकर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चोटिया, चूरू जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पितरामसिंह काला, प्राथमिक के संपतराम, एएडीपीसी गोविंदसिंह राठौड़ व बजरंगसिंह सैनी, व्याख्याता विनोद कुमार जनकल्याण छापर उपस्थित रहें।
Categories:
Education
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest