खबर - जितेन्द्र वर्मा
बूंदी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले
शहीदों की स्मृति में मंगलवार को यहां कलक्टे्रट परिसर स्थित नॉलेज पार्क
में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर शिवांगी
स्वर्णकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर
श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस
दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतरिक्त जिला कलक्टर
(सीलिंग) ममता तिवाड़ी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीणा, जिला
कोषाधिकारी शंभूदयाल श्रीगौड, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
मदन मदिर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सविता
कृष्णियां, माटूंदा सरपंच महेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा, गणमान्य
नागरिकों एवं अधिकारियों ने भी गांधी जी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर
श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम
में लिटिल एंजिल की स्कूली छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन
तो...., 'दे दी हमें आजादी..., हे राम ....., रघुपति राघव राजाराम, दे दी
हमें आजादी ...., हर देश में तू हर वेश में तू.... आदि भजनों की प्रस्तुति
दी। इसके बाद उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन रख भारत के स्वतंत्रता संग्राम
में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।
इस
अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी
ओ.पी.गोस्वामी, जिला विस्तार अधिकारी आर.सी.जैन, देवी सिंह सेनानी एवं
विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक स्काउट गाइड एवं विद्यार्थी
उपस्थित रहे। शहीद दिवस के उपलक्ष में सीएमएचओ के सभागार में जिला कलक्टर
शिवांगी स्वर्णकार ने जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करने के लिए शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन आदि उपस्थित रहे।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest