खबर - पवन शर्मा
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन
सूरजगढ़। पंचायत समिति सभागार में सोमवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान शुभाष पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक की शुरआत विकास
अधिकारी शुभकरण सिंह राहड़ ने गत बैठक की पुष्टी के साथ की। बैठक में
पंचायत समिति सदस्य पवन मावंडिया ,जीप सदस्य सोमवीर लांबा सहित अन्य जन
प्रतिनिधियों ने एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली पर
सवाल उठाये। जन प्रतिनिधियो ने मुद्दा उठाते हुए कहा की एसडीएम कार्यालय
में कार्य करने वाले कार्मिक अपने कार्य के प्रति पूरी लापरवाही बरत रहे
है। खाद्य सुरक्षा में जुड़ने वाले पात्र व्यक्तियों को वे कार्य के लिए इधर
से उधर चक्कर लगवाते रहते है उनका कार्य समय पर नहीं करते है। जन
प्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाते हुए बताया की खाद्य सुरक्षा के पात्र
व्यक्तियों के फार्म एसडीएम कार्यालय में भेजने के बाद भी कर्मचारी आनाकानी
करते है वही एसडीएम भी पटवारी ग्राम सेवको की फर्मो पर रिपोर्ट होने के
बाद भी उन्हें वापस बीडीओ के पास भेज देते है इससे आमजन के काम रूक जाते
है। काजड़ा सरपंच राजेंद्र शर्मा ने सरकारी विधालयो के मर्ज किये जाने के
बाद उनके खाली भवनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने का मुद्दा उठाते हुए
कहा की खाली भवनों को ग्राम पंचायतो के सुपुर्द किये जाने के बाद उनमे अन्य
कोई सरकारी विभाग स्थापित किया जा सकता है। पंचायत समिति सदस्य नरेश कुमार
ने खेड़ला के राशन डीलर द्वारा कम राशन किये जाने का मुद्दा उठाया। वही
इसके अलावा भी जन प्रतिनिघियों ने अपने क्षेत्रो के बिजली ,पेयजल ,शिक्षा
,चिकित्सा सहित अन्य मुद्दों को भी अधिकारियो के समक्ष उठाया। वही बैठक में
मौजूद प्रधान शुभाष पूनिया ने सभी अधिकारियो को बैठक में जन प्रतिनिधियों
द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों पर सात दिवस में कार्रवाई करने के निर्देश
दिए। बैठक में सांख्यिकी अधिकारी अमीलाल ,नायब तहसीलदार बनवारीलाल ,अधिशाषी
अभियंता एमके सिंघल ,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,पीओ
सुखदेव सिंह ,सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया , पिलोद सरपंच
चिरंजीलाल शर्मा ,जितेंद्र सिंह ,रतनसिंह तंवर ,सरपंच पुष्पा भारती
,जुगतीराम ,बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,ममता पूनिया ,सरोज श्योराण
,पंचायत समिति सदस्य नीरज भड़िया ,सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनधि मौजूद
थे।