खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
कस्बे के रानीबाग होटल में बुद्वार देर शाम को भाजपा नगर मण्डल का
कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व भाजपा
नेता सुरेंद्र अहलावत थे ,अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष व सहवृत सदस्य
नरेश वर्मा ने वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बुहाना पंचायत समिति के उप
प्रधान राजपाल सिंह तंवर , भाजपा जिला मंत्री भरत बोहरा ,बुहाना प्रधान
प्रतिनिधि कृष्ण खांदवा और पूर्व पालिकाध्यक्ष पार्वती देवी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र अहलावत ने कहा की
भाजपा के सता में आने के बाद देश और राज्य ने विकास की रफ़्तार पकड़ी है |
अहलावत ने कहा की अब चुनावों का समय नजदीक आने लगा है ऐसे में संगठन को
मजबूत करने के लिए हमें आपसी मतभेद भूलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए
कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा की संगठन के कार्यकर्ताओ को चाहिए की वे
भाजपा सरकार द्वारा पिछले चार वर्ष में करवाए गए विकास कार्यो और योजनाओ को
लेकर जनता के बिच जाए और उन्हें बताये की वसुंधरा राजे सरकार और मोदी
सरकार ने उनके और देश के विकास के लिए कितने कार्य किये है। इस मौके पर
पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद रुकमानंद सैनी सहवृत सदस्य राजेंद्र शर्मा
,राजेंद्र सौंकरिया ,अनुज कानोडिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,वरिष्ठ
भाजपा कार्यकर्ता सज्जन अग्रवाल,विनोद खेतान,भाजपा युवा नेता तन्मय अहलावत
,नरेश नूनिया ,विजय सिंघानिया ,दिनेश बिलोटिया,कमल ,युवामोर्चा
नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा, संतोष शिवनीवाल ,रामस्वरूप जांगिड़
,संतोष कुमावत, कृष्ण सैनी,गोपीराम सैनी ,राजेश जांगिड़ ,ओमप्रकाश शर्मा
,कमल बिजनेवाला ,भागीरथ गुप्ता,अनिल बिलोटिया,तुफैल पठान ,विकास कुमार ,
अर्जुन सैनी ,उम्मेद कुमावत ,राजपाल काजला ,सजन जांगिड़ ,सत्यवीर
धींवा सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Surajgarh