Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुंड धसने से किसान की भेड़ो की हुई मौत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - भावठड़ी गांव में ग्राम पंचायत के पास जल संग्रहण के लिए बनाये गए कुंड के अचानक धस जाने से गरीब किसान की भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकर सक्रांति के दिन गांव का रामस्वरूप नायक गांव के पास ही अपनी भेड़ों को चरा रहा था पास ही स्थित बने एक कुंड पर ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए अनाज डाल रखा था अनाज को देखकर भेड़ें कुंड पर अनाज चरने चली गई अचानक कुंड भरभरा कर गिर गया जिससे उसकी भेड़े मलबे के साथ कुंड में गिर गई और उसमे से कुछ की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से रामस्वरूप के हाथ पांव फूल गए वही धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए ग्रामीणों की मदद से कुंड में गिरी भेड़ों को बाहर निकाला गया जिसमें कुछ की मौके पर ही मौत हो गई वही कुछ घायल हो गई।