बुधवार, 3 जनवरी 2018

बाईक के असंतुलित होकर फिसलने से चार जने घायल

खबर - हर्ष स्वामी
हादसे में दो बच्चो सहित दंपति हुए घायल
सिंघाना के सरकारी अस्पताल में करवाया उपचार
सिंघाना। थानान्तर्गत मुरादपुर के पास बुधवार शाम को बाईक फिसलने से सडक हादसा हो गया। हादसे में दो बच्चो सहित चार जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सिंघाना निवासी मनिष पुत्र राजु अपने दो बच्चो व पत्नि को लेकर बाईक से नारनौल की तरफ जा रहा था तभी मुरादपुर के पास बाईक असंतुलित होकर सडक के साईड में जा गिरी। बाईक से गिरने पर गौरव, शुभम व अनिता सहित मनिष घायल हो गया। घायलो को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर घायलो का उपचार किया गया।

Share This