शनिवार, 20 जनवरी 2018

परसरामपुरा में नहीं डालने देंगे कचरा

खबर - विष्णु शर्मा
परसरामपुरा  -
ग्राम परसरामपुरा स्थित नदी में शुक्रवार रात को किसी अज्ञात लोगो ने कचरे से भरा डम्फर सड़क के बीचो बीच खाली कर दिया जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया ग्रामीणों ने इसकी सुचना सरपंच किशनदास महाराज को दी महाराज ने कचरे की कड़े शब्दों में निंदा की सरपंच किशनदास महाराज के नेतृत्व में ग्रामीण नवरंग लाल मीणा,ओमप्रकाश जांगिड़,परमेश्वर लाल धायल,कुरड़ाराम खिचड,संजय शर्मा,लक्ष्मण सैनी,फारूक अली धोबी,इस्माइल मणियार,सहित काफी लोगो ने कचरे के सामने खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा की किसी भी सूरत में परसरामपुरा में कचरा नहीं डालने दिया जायेगा सरपंच किशनदास महाराज ने तुरंत जेसीबी को बुलाकर रास्ता खुलवाया और चेतावनी दी की यदि किसी को भी बिना पंचायत की अनुमति कचरा डालते पकड़ा गया तो क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी वहीँ व्यापार मंडल परसरामपुरा व श्री श्याम मित्र मंडल परसरामपुरा ने इसकी कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी है की यदि दुबारा इसकी पुनरावृति हुयी तो आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा ग्राम का वातावरण किसी भी सूरत में खराब नहीं करने देंगे


Share This