Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रावतसर में हुआ गार्गी पुरस्कार समारोह

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण मे सोमवार 10वीं व 12 वीं कक्षा मे उच्चतम अकं लाकर विधालय व समाज का नाम रोशन करने वाली बालिकाओ को सम्मानित करने के लिए बालिका शिक्षा फाउडेशन जयपुर की और से दि जाने वाले गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी लोकबंधू आईएएस , पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण, पचायंत समिति प्रधान सीमा मेघवाल सहित कस्बे के अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रवजलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा किया गया। उसके बाद मंचासीन अतिथियो को माला पहना कर व तिलक लगा कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम मे कक्षा 10 वी व 12 वीं की लगभग 530 बालिकाओ को गार्गी पुरस्कार के लिए सम्मानित किया। रावतसर ब्लाॅक क्षैत्र मे कक्षा 10वीं व 12वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक अकं लाने पर बालिकाओ को चैक व प्रशस्ति पत्र देकर समान किया गया। वही पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण ने अपने उदघोषण मे कहा कि राजकीय बालिका विधालय मे साढे आठ लाख रूपये की लागत से चार शौचालयो का निर्माण किया जायेगा। वही पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आगे जितनी बालिका जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगी तो राजकीय बालिका विधालय मे उतने ही कमरो का निर्माण करवाया जायेगा। वही उपखण्ड अधिकारी लोकबधु ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना काफी सराहनीय है इससे बालिकाओ को आगे बढने का हौसला व साहस मिलता है । उन्होने सभी बालिकाओ को गार्गी पुरस्कार पाने की बधाई दी। इस दौरान नन्ही बालिकाओ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष सुनिल धारीवाल,रायसिंह मील,बीईईओ रावतसर, भाजपा के देहात मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, भगवती प्रसाद आर्य सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।