शनिवार, 27 जनवरी 2018

गौ पर्यावरण चेतना यात्रा का जोरदार स्वागत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। मेवाड़ क्षेत्र के हल्दीघाटी से शुरू हुई 31 वर्षीय गौ पर्यावरण चेतना अध्यात्म पद यात्रा शनिवार को कस्बे में पहुंची। जहां नगरपालिका चौक में गौ चेतना यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगरपालिका चौक से स्थानीय महिलाओ ने चेतना यात्रा के साथ साथ कलश यात्रा निकाली जो मुख्य बाजार ,पुराने बस स्टैंड होते हुए श्रीपंचायत गौशाला पहुंची जहां इसका समापन हुआ। पंचायत गौ शाला में आयोजित हुए कार्यक्रम में यात्रा के सयोंजक जगदीश गोपाल महाराज ने गौ की महिमा का बखान करते हुए हुए कहा कि भारतीय देशी गौमाता को साश्त्रो में ईश्वर का दर्जा दिया है इसके दूध को भी अमृत बताया गया है। महाराज ने कहा की गाय की सेवा करने से इंसान बड़े पुण्य का भागी बनता है। इस मौके पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल गाड़ोदिया , मंत्री शुशील सेकसरिया ,गणेश चेतीवाल ,बालकिशन छापड़िया ,प्रदीप मितल ,बाबूलाल डिडवानिया ,विनोद खेतान ,इंद्र कुमार चेतीवाल ,महेश सैनी ,मनीष शर्मा , गौरव फतेहपुरिया ,वीरेंद्र गुप्ता ,योगेंद्र जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।  

Share This