खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-...कस्बे मे गौशाला की भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाने के लिए पिछले माह मे हुए आन्दोलन से पूरा पुलिस व प्रशासन महकमा ने अपने द्वारा दिये गये आश्वासनों से उन का सम्मान कस्बेवासियो ने स्वीकार कर आन्दोलन समाप्त कर दिया था।गौरतलब है कि 1 जनवरी 2018 सोमवार को पुनः कस्बेवासियो ने गंगामाई के मन्दिर मे सर्व समाज की बैठक ली जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने उपस्थिति दी। बैठक कि अध्यक्षता योगी रविनाथ ने की। बैठक मे कपिलेश पुजारी,विलास सैनी,भवानी शंकर महनसरिया,सुमेर सिंह चैहान,सुभाष खटीक,दीनदयाल ख्वास ने अपने विचार रखे। सभी की एक ही आवाज थी कि प्रशासन को दो दिन का समय और दिया जाये। यदि फिरभी प्रशासन की ढुलमिल नीति रही तो आन्दोलन किया जायेगा और वही भी अनिश्चित कालीन। जिसमे जोभी घटना होगी उसका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। आन्दोलन के तहत बाजार बन्द रहेगा। जब कि भूमि नपती का काम जारी है जिसमे दो से तीन पटवारी एवं गिरदावर राजेन्द्र सिंह मंगलवार का नपती मेे बिसाऊ थानाधिकारी सोहन लाल वर्मा एवं पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।
बिसाऊः-...कस्बे मे गौशाला की भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाने के लिए पिछले माह मे हुए आन्दोलन से पूरा पुलिस व प्रशासन महकमा ने अपने द्वारा दिये गये आश्वासनों से उन का सम्मान कस्बेवासियो ने स्वीकार कर आन्दोलन समाप्त कर दिया था।गौरतलब है कि 1 जनवरी 2018 सोमवार को पुनः कस्बेवासियो ने गंगामाई के मन्दिर मे सर्व समाज की बैठक ली जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने उपस्थिति दी। बैठक कि अध्यक्षता योगी रविनाथ ने की। बैठक मे कपिलेश पुजारी,विलास सैनी,भवानी शंकर महनसरिया,सुमेर सिंह चैहान,सुभाष खटीक,दीनदयाल ख्वास ने अपने विचार रखे। सभी की एक ही आवाज थी कि प्रशासन को दो दिन का समय और दिया जाये। यदि फिरभी प्रशासन की ढुलमिल नीति रही तो आन्दोलन किया जायेगा और वही भी अनिश्चित कालीन। जिसमे जोभी घटना होगी उसका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। आन्दोलन के तहत बाजार बन्द रहेगा। जब कि भूमि नपती का काम जारी है जिसमे दो से तीन पटवारी एवं गिरदावर राजेन्द्र सिंह मंगलवार का नपती मेे बिसाऊ थानाधिकारी सोहन लाल वर्मा एवं पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest