खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी।
गत 20 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर गौ सेवको ने रात को 9 बजे गौवंश से भरी
पिकअप और दो तस्कर पकड़े थे, गौ सेवको अनुसार तभी तालाब गाँव के बजरी
माफिया से जुड़े लोग आए और गोसेवकों पर हमला करके तस्करो को छुड़ा ले गए और
धमकी देकर गये की आगे से हमारे भाइयों की गाड़िया पकड़ी तो जान से मार देंगे।
इसके सन्दर्भ में सिटी कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन उसपर
कोई भी कारवाई नही हुई। कई प्रयासो के बाद जब कोई कार्यवाही नही हुई तो
मजबूरन गौ सेवको द्वारा गउ रक्षा दल राजस्थान के बेनर तले जिला कलक्ट्रेट
के बाहर 3 दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार अनशन की
घोषणा के बाद कल पुलिस ने 4 लोगो को पुछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। आज
पहले दिन 6 गौसेवक क्रमिक अनशन पर बैठे। कई सामाजिक संघटनो ने भी घटना की
निंदा करते हुऐ क्रमिक अनशन में समर्थन दिया है। ब्रह्माण्डेश्वर गौशाला
संचालक ने कहा की यदी तीन दिन में कोई कार्यवाही नही हुई तो यह अनशन आमरण
अनशन में बदल जाऐगा साथ रात में अवैध रूप से बजरी लाने वालो पर भी
कार्यवाही की मांग की। लोगो को संबोधीत करते हुऐ विहिप शहर अध्यक्ष
पिताम्बर शर्मा ने कहा की यदी कार्यवाही नही होती है तो सभी संगठन उग्र
आंदोलन करगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अनशन पर बैठने वाले
रामलखन दास, किट्टू सैनी, गुलशन वर्मा एवं अन्य के साथ महेश जिंदल, भगवान
लाडला, तुषार पारिक, मुकेश माधवानी एवं अन्य समाजसेवक मौजूद रहे।