नवलगढ़ -स्थानीय मौहल्ला खटीकान स्थित संस्कारो की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ मे शांतिकुंज हरिद्वार व भारत विकास परिषद नवलगढ के संयुक्त तत्वांवधान मे नई उमंग-नई सोच प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विष्णुकान्त रूंथला,विशिष्ट अतिथि सहायक लेखा अधिकारी मोहनलाल असवाल, ग्रामीण बडौदा बैंक के प्रबन्धक ओमप्रकाश ढाका, समाज सेवी रघुवीर सैनी, भाजपा मण्डल महामंत्री रामकरण चैधरी,पीरामल दायमा, सांवरमल दायमाए तथा अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द पंवार ने की। इस प्रश्नोतरी कार्यक्रम में सैकडों विद्यार्थियो ने बडे उत्साह के साथ भारतीय संस्कृति, संस्कारो पर, राजनीति, अर्थशास्त्र , भूगोल, इतिहास, संविधान, महापुरूषो का जीवनए धर्मशास्त्र, बैंकिग, संस्कृत आदि कई विषयों पर प्रश्न पूछे गये और छात्रो ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ जवाब दिये। छात्रों को कई आकर्षक पुरस्कार दिये गये। इस अवसर मुख्य अतिथि विष्णुकान्त रूंथला ने गायत्री विद्यापीठ के द्वारा किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा की। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द पंवार ने छात्रो के उत्साहवर्दन के लिए कई प्रेरणा प्रदप्रसंग सुनाये। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर प्रियंका झाझड़िया को प्रथम पुरस्कार एवं आकाश मालावत को द्वितीय पुरस्कार व कई सैकड़ो छात्रों को प्रणाम पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रणवीर सिंह, कैलाश सैनी, सुनिल सैनी, राधेश्याम सांखला, सांवरमल, रतनलाल सैनी, अजय इन्दौरिया, विद्याधर सांखला, राजेश चौहान , संजय नारनोलिया ,पंकज सैनी, संगीता पायल, अमित सैनी, सीमा बागवान, मीना सैनी, पिंकी सैनी, उपासना पोदार सहित सैकडों लोग मौजुद थे। संचालन विजय कुमार दायमा ने किया।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel