Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोवला गौशाला होगी जिले की मॉडल गौशाला : सुंडा

गोवला। जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा है कि गोवला की पंचमुखी गणेश गौशाला पूरे जिले की एक मॉडल गौशाला होगी। यदि पूरे जिले के लोग इसमें सहयोग करते है तो इसे प्रदेश स्तर पर भी मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जा सकेगा। सुंडा गौशाला के भंडार की नींव रखते वक्त बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से वे गौशाला प्रबंधन के संपर्क में है। काफी आर्थिक मदद भी दिलवाई है। यदि भविष्य में आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है तो वे हरसंभव मदद को तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस गौशाला को नंदीशाला के रूप में विकसित करने का जो निर्णय प्रशासन ने लिया है। उससे क्षेत्र के किसानों को एक नया जीवनदान दिया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर दिनेशकुमार यादव, चिड़ावा एसडीएम राजीव आचार्य, गौशाला सचिव श्रीचंद, कोषाध्यक्ष सूबेदार भगवानसिंह, निरंजनसिंह, गोविंद गुप्ता, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, बबलू चौधरी, विनोद झाझडिय़ा, जगदीश गुर्जर, कृषि विभाग से शीशराम, पशुपालन विभाग से डॉ. लादूराम आदि मौजूद थे।