खबर - अरुण मूंड
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले सरकारी मास्टरों ने दी गिरफ्तारियां
गिरफ्तारी देने से पहले सरकारी मास्टरों ने कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन और सरकार विरोधी लगाए नारे
झुंझुनू --
आज राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले झुंझुनू जिले के सरकारी
मास्टरों ने कलेक्ट्रेट के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया नारे लगाए और
रेलिया निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने आकर सरकारी मास्टरों ने अपनी
गिरफ्तारियां दी अपनी विभिन्न मांगों को चलते राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम
के बैनर तले 26 दिसंबर से जालौर से प्रदेश स्तरीय इस अभियान का आगाज हुआ था
जिसके तहत आज झुंझुनू में गिरफ्तारियां दी गई है गिरफ्तारियां देने आए
मास्टर ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए और राज्य सरकार द्वारा सरकारी
300 स्कूलों को पीपीपी मोड़ पर देने का विरोध भी जताया गिरफ्तारी देने आए
मास्टर राजकुमार मूण्ड ने बताया कि सरकार ने जो पीपीपी मोड़ पर स्कूलों को देने
का जो निर्णय लिया है वह निर्णय राज्य सरकार अपना वापस ले और दूसरा एनपीएस
पेंशन योजना को बंद करें और पुरानी पेंशन योजना चालू करें अन्यथा राजस्थान
शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन भी किया
जा सकता है