सोमवार, 8 जनवरी 2018

नवलगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार : डाॅ. शर्मा

खबर - स्वप्निल सक्सेना
नेहरा की ढाणी स्थित सरकारी स्कूल में लोकार्पण व अभिनंदन कार्यक्रम
विधायक डाॅ. शर्मा को ऊंट पर बैठाकर जुलूस निकाला, लड्डूओं से तौला
नवलगढ़:- पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री व नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने नवलगढ़ क्षेत्र के विकास से जुड़े हर काम को अटका दिया है। सरकार की मुखिया ने जनसंवाद के जरिए विकास की योजनाओं की बजाय जातिवाद को बढ़ावा देने का काम किया। लेकिन क्षेत्र के 36कौम के लोग किसी भी भुलावे में आकर आपसी सौहार्द्र को कम नहीं होने देंगे। वर्तमान सरकार ने नवलगढ़ को कुंभाराम लिफ्ट नहर से वंचित करके सौतेला व्यवहार किया है। विधायक डाॅ. शर्मा रविवार को कोलसिया की तन में स्थित नेहरा की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। प्रदेश की भाजपा सरकार भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में पूरी तरह विफल रही है। अध्यक्षता सरपंच पति कुरड़ाराम दूत ने की। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पंसस नीतू कुमावत, ढिगाल सरपंच सुशीला देवी, निवाई सरपंच रोहिताश मेघवाल, कारी पूर्व सरपंच मोहनलाल धायल, पूर्व सरपंच विजेंद्र दूत, पूर्व पंसस विनोद सूनियां थे। इससे पहले कोलसिया से नेहरा की ढाणी तक विधायक डाॅ. शर्मा को ऊंट पर बैठाकर डीजे के साथ युवाओं ने बाइक रैली निकाली। विधायक डाॅ. शर्मा ने अतिथियों के साथ विद्यालय में नवीनीकरण को लेकर हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। छात्र नितेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर राजस्थानी भाषा में रोचक कविता सुनाई। शिक्षक हीरालाल शास्त्री ने समाज के बदलते संस्कारों पर तंज कसते हुए रागिनी प्रस्तुत की। ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. राजकुमार को लड्डूओं से तौलकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व एसआई बनवारीलाल बेरवाल, भागूराम ढाका, वार्ड पंच बोदूराम, शिवचंद दूत, सुल्तान नेहरा, सावित्री देवी, अनुजा देवी, गीतादेवी मेघवाल, मक्खनलाल सूनियां, श्रवणराम नेहरा, शंभूदयाल दूत, धूकलराम चौधरी, भानाराम नेहरा, फूलाराम जाखड़, भोलाराम ढाका, रामकुमार नेहरा, अमरचंद ढाका, बीरबल डूडी, सूबेदार महावीर, भूपेंद्र कुमावत, कुरड़ाराम डूडी, बिरजूराम नेहरा, डूंगाराम फगोड़, बोदूराम नेहरा, चंदगीराम कुल्हरी, राजू सैनी, रामप्रताप मेचू, रामनिवास भाकर, जगन्नाथ जांगिड़, सतीश डूडी, जुगलाल शर्मा, बीरबल कालेर सहित हजारों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस मैणास ने किया।

Share This