गुरुवार, 4 जनवरी 2018

विश्व का सबसे युवा देश भारत , खेलो से होगा स्वयं और राष्ट्र का विकास - ओमेन्द्र चारण

खबर - विष्णु शर्मा
टोड़पुरा -आज टोड़पुरा में युथ क्लब द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता और रनिंग ट्रैक का उद्धघाटन समारोह आयोजित किया गया । युथ क्लब के देवीलाल सैनी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण थे , अध्यक्षता सरस्वती स्कूल डायरेक्टर फतेहचंद सैनी ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच टोड़पुरा पंकज मीणा , द्वारका प्रसाद सैनी , कन्हियालाल सैनी , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश कुमावत रहे । सबसे पहले सभी आगन्तुकों का आयोजको ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया । फिर मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने कहा आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है और पूरा विश्व हमारी ओर एक आशा की नजर से देख रहा है इसके लिए जरूर है हम स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करे और यह खेल के द्वारा ही सम्भव है , साथ ही आज के युवा जिस तरह अन्य क्षेत्रो में अपना लक्ष्य बनाते है उनसे मैं आहवाहन करता हूँ की वे एक खेल को चुने और लक्ष्य बनाकर दिन रात मेहनत करके उसमे लग जाये सफलता निश्चित मिलेगी , आज आने वाले ओलम्पिक को लेकर माननीय प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी द्वारा अभी से अलग अलग कंपनीया इस कार्य में लगी है और गाँवों की प्रतिभाओ को चुना जा रहा है । अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए  सरस्वती स्कूल डायरेक्टर फतेहचंद सैनी ने कहा खेलो के द्वारा आपसी भाई चारा और प्रेम बढ़ता है इसलिए प्रत्येक युवा को इसमें हिस्सा लेना चाहिए । कार्यक्रम में श्रीराम मीणा , रामसिंह शेखवात , उम्मेद सिंह खिरोड़ , नरेश स्वामी , अशोक गुर्जर , दिलीप सिंह , सुभाष चतरवाल , मुकेश , सुभाषचंद्र सैनी , राकेश गुर्जर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

 


Share This