मंगलवार, 2 जनवरी 2018

डाॅ.जे.पी. कड़वासरा को मिलेगा ’’आर्क आॅफ इन्टरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड’’

नवलगढः बैंकोक में दिये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिए भारत विकास परिषद, नवलगढ़ एवं टीचर्स एज्यूकेटर एण्ड प्रिन्सीपल ऐशोसिएशन, राजस्थान के उपाध्यक्ष डाॅ. जगदीश प्रसाद कड़वासरा को ’’आर्क आॅफ इन्टरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड’’ से नवाजा जायेगा। ग्लोबल अचीवर्स फाउन्डेशन नई दिल्ली द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 9 फरवरी 2018 को बैंकोक में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व शान्ति एवपं समेकित विश्व के लिए डाॅ कड़वासरा द्वारा किये गये व्यक्तिगत प्रयासों के लिए इस पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। डाॅ. कड़वासरा को इससे पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिए राष्ट्रीय एवं जिला स्तर पर 2015 में जिला कलेक्टर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए किये गये कार्यों के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर अनेक शिक्षाविदों व नवलगढ़ के प्रबुद्धजनों ने डाॅ. कड़वासरा को बधाई दी।

Share This