खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -सेठ
दुर्गादत्त जटिया स्कूल बिसाऊ में 22 जनवरी बसन्त पंचमी को नवनिर्मित
मन्दिर में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा होगी, समारोह
के मुख्य अतिथि राजकुमार रिणवा देवस्थान मंत्री राजस्थान सरकार होंगे,
अध्यक्षता नरेंद्र कुमार विधायक मंडावा करेंगे। विशिष्ट अतिथि मुम्बई
प्रवासी महावीर प्रसाद सोती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन होंगे।
समारोह में निदेशालय बीकानेर से शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा
चूरू महेंद्र कुमार चौधरी, डीईओ माध्यमिक राजकुमार शर्मा सहित जिले के अनेक
शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने बताया कि पूर्व
विद्यार्थी भामाशाह के सहयोग से निर्मित इस मंदिर में मूर्ती स्थापना की
पूर्व संध्या पर रविवार शाम 8 बजे से भजन संध्या होगी जिसमें चुवास आश्रम
सीकर के निश्चल नाथ जी महाराज के सानिध्य में उपदेशक, शिक्षाप्रद भजनों की
प्रस्तुति होगी।
सोमवार को मूर्ति स्थापना समारोह पश्चात अमृत प्रसाद का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।